भागलपुर, नवम्बर 15 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बिहपुर विधानसभा सीट से विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) की उम्मीदवार अर्पणा कुमारी ने चुनाव परिणाम में दूसरे स्थान पर रहने के बावजूद बिहपुर की जनता के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया है। उन्होंने अपने बयान में जनता जनार्दन, महागठबंधन परिवार के पदाधिकारियों, और सभी सहयोगियों को धन्यवाद दिया। जिन्होंने चुनावी यात्रा में उन्हें प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से समर्थन दिया। अर्पणा कुमारी ने स्वीकार किया कि भले ही परिणाम उनकी अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा, लेकिन जनता का स्नेह, विश्वास और अपार समर्थन उनके लिए किसी जीत से कम नहीं है। उन्होंने कहा, जनता के प्यार और आशीर्वाद ने मेरे मन में सेवा का संकल्प और भी मजबूत कर दिया है। अर्पणा कुमारी ने बिहपुर की जनता से वादा किया कि वह उनके बीच रहकर और उनकी आवाज बनकर...