मुंगेर, नवम्बर 18 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जमालपुर विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद हारे निदर्लीय प्रत्याशी सह पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे की चर्चा शहर में शुमार है। चाय-पान की दुकानों में शिवदीप लांड की विशेष इसलिए भी हो रही है कि पूर्व मंत्री सह निदर्लीय प्रत्याशी शैलेश कुमार से ज्यादा मत प्राप्त कर एक नयी इतिहास रच दिया है। इन्हें हर एक बूथ पर मत मिले। जात-पात और धर्म से ऊपर उठकर लोगों ने इन्हें वोट दिया। और तीसरे नंबर पर रहे। इधर, सोमवार को शिवदीप लांडे जमालपुर पहुंचे, तथा जमालपुर के मतदाताओं का धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि अपने मुझे अपने दिल में बसाया। यही कारण है कि आपका मत मुझे प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि मैं हार के बाद भी आपकी समस्याएं सुनने और दूर करने का प्रयास जारी रखूंगा। मेरी जब जरूरत पड़े याद किजिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...