नई दिल्ली, फरवरी 13 -- आम आदमी पार्टी के कई दिग्गज नेता दिल्ली विधानसभा चुनाव हार गए हैं। इसमें ग्रेटर कैलाश सीट से सौरभ भारद्वाज भी शामिल हैं। चुनाव हारने के बाद शुरू किए अपने यूट्यूब चैनल पर उन्होंने हार के बाद अपने साथ घटीं कई बाते बताईं। इसमें उन्होंने बताया कि वो हार के बाद घर जाने से बचते रहे। उन्हें लगातार एक डर सता रहा था, जिस कारण वो आप नेताओं के घर बने रहे और फिर देर रात करीब 11 बजे अपने घर पहुंचे। आइए जानते हैं सौरभ भारद्वाज को किसका डर सता रहा था। खबर अपडेट हो रही है.

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...