बिहारशरीफ, नवम्बर 15 -- हार के बाद उमैर खान ने बिहारशरीफ की जनता का किया शुक्रिया बोले-हार से निराश नहीं, विपक्ष की आवाज बनूंगा भाजपा के डॉ. सुनील से 29,168 वोटों से हारे कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान ने दी पहली प्रतिक्रिया कहा-लोकतंत्र में हार-जीत होती रहती है, कम दिनों में मिले प्रेम के लिए जनता को सलाम किया बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। विधानसभा सीट पर 29,168 वोटों के बड़े अंतर से चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी उमैर खान ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लोकतांत्रिक व्यवस्था में हार-जीत को स्वाभाविक बताते हुए कहा कि वह इससे निराश नहीं हैं और बिहारशरीफ की जनता के लिए विपक्ष की आवाज बनकर हमेशा खड़े रहेंगे। शुक्रवार को आए नतीजों में भाजपा के डॉ. सुनील कुमार को 1,09,304 वोट मिले, जबकि उमैर खान 80,136 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे । हार क...