नई दिल्ली, जनवरी 12 -- न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल को वड़ोदरा वनडे में भारत के खिलाफ मिली 4 विकेट से हार के बावजूद अपनी टीम पर गर्व है। उनका कहना है कि उन्हें गर्व इस बात का है कि वह दुनिया की नंबर-1 टीम को आखिरी ओवर तक टक्कर दे पाए। बता दें, न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए भारत के सामने 301 रनों का टारगेट रखा था, इस स्कोर का पीछा टीम इंडिया ने 49वें ओवर में जाकर किया। यह मैच तो एक ओवर पहले खत्म हो जाता, अगर वॉशिंगटन सुंदर चोटिल ना होते तो। सुंदर चोटिल होने की वजह से विकेट के बीच ज्यादा रन नहीं दौड़ पा रहे थे। यह भी पढ़ें- कोहली अपनी मां को देते हैं सभी अवॉर्ड, वजह जानकर आप हो जाएंगे इमोशनल माइकल ब्रेसवेल ने मैच के बाद कहा, "हमें अपने प्रयास पर गर्व हो सकता है। हमने दुनिया की नंबर 1 टीम को आखिरी ओवर तक टक्कर दी और उन पर दबाव बन...