प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 5 -- लालगंज। इलाके के बाबा का पुरवा (खैरा पूरेछेमी) निवासी 55 वर्षीय वीरेंद्र तिवारी खेती करते हैं। मंगलवार रात आठ बजे करीब वह घर के पास ही मौजूद थे। उसी दौरान धान काटने वाली हार्वेस्टर मशीन जा रही थी। मशीन पीछे हुई और वह मशीन की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन आनन-फानन में उन्हें लालगंज ट्रामा सेंटर ले गए। ट्रामा सेंटर में हालत गंभीर देख मेडिकल रेफर किया गया। परिजन घायल किसान को लखनऊ एसजीपीजीआई ले गए। एसजीपीजीआई में घायल का इलाज चल रहा है। इधर, सूचना पाकर पहुंची रानीगंज कैथोला चौकी पुलिस हार्वेस्टर मशीन को कब्जे में लेकर पुलिस चौकी ले गई। मामले में घायल किसान की तरफ से पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...