भभुआ, नवम्बर 26 -- खेतों में नमी के कारण कई गांवों के बधार में हार्वेस्टर से नहीं कट रहे धान प्रशासन के रीपर व एमएस लगाने के आदेश से सहमे हैं हार्वेस्टर ऑपरेटर (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में खेतों में धान की फसल पककर तैयार है। लेकिन, किसानों को धान की कटनी करने के लिए मजदूर नहीं मिल रहे हैं। किसानों की माने तो अभी कई गांव के बधार के खेत में नमी है। इस कारण हार्वेस्टर भी नहीं चल सकते। ऐसे में किसान काफी चिंतित हैं। वह कटनीहार की तलाश कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि उनके घर के सदस्य प्रवासी मजदूरों के लिए उत्तरी बिहार व झारखंड के जिलों में गए थे। लेकिन, अधिकांश मजदूर उन्हीं किसानों के खेत में अक्सर कटनी करने जाते हैं, जो अग्रिम राशि देकर उन्हें बुलाते हैं। किसानों अनिल सिंह व पवन सिंह का कहना है कि जहां धान पककर तैयार ...