प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 14 -- कुंडा, संवाददाता। हार्वेस्टर पर चढ़कर सफाई कर रहे चालक की हाईटेंशन लाइन के करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह की है। कुंडा थाना क्षेत्र के मवईकला निवासी बद्रीप्रसाद का 30 वर्षीय बेटा राजकुमार मियां का पुरवा मन्नान की बाजार में एक दुकान का ट्रै्क्टर चलाता था। सोमवार को वह गेहूं मड़ाई करने वाली मशीन हार्वेस्टर की सफाई कर रहा था। बरसात के कारण हार्वेस्टर के पास की जमीन नम थी और ऊपर से हाईटेंशन तार गया था। सफाई के दौरान वह करंट की चपेट में आकर गिर गया। लोग उसे सीएचसी ले आए। यहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सूचन पर सीएचसी पहुंची पत्नी संगीता तो सीएचसी में रोते-रोते अचेत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...