भागलपुर, जून 4 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। भागलपुर के युवा राज्य ही नहीं राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम हर क्षेत्र में लहरा रहे हैं। इसका बड़ा उदाहरण भीखनपुर निवासी सत्यम मिश्रा हैं। उन्हें अमेरिका में 28 मई को हार्वर्ड विवि के प्रतिष्ठित 'फिलिस स्ट्रिम्लिंग अवार्ड से नवाजा गया है। 25 वर्षों के इतिहास में सत्यम पहले पुरुष विजेता इस अवार्ड के बने हैं। हार्वर्ड से हिन्दुस्तान से विशेष बातचीत में सत्यम ने बताया कि यह पुरस्कार विवि द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में असाधारण योगदान के लिए दिया जाता है। उन्होंने हार्वर्ड से 4.0 सीजीपीए के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की है, जो सर्वोच्च शैक्षणिक उपलब्धि मानी जाती है। यह अवार्ड सत्यम को हार्वर्ड में डीन (प्राध्यापिका) नोनी लेसो द्वारा समस्त प्रोफेसरों और स्नातक छात्रों के समक्ष प्रदान ...