अलीगढ़, मई 25 -- हार्मोन युक्त खाद्य पदार्थ गाइनेकोमैस्टिया के शिकार हो रहे पुरुष - जेएनएमसी के प्लास्टिक सर्जरी विभाग के प्रोफेसर ने किया शोध - तीन साल चले शोध कार्य में 54 मरीजों को किया गया शामिल - शोध में शामिल सभी मरीजों को उम्र वर्ग 20 से 30 वर्ष के करीब अलीगढ़ । कार्यालय संवाददाता हार्मोन युक्त पोल्ट्री उत्पाद, फास्ट फूड और रसायनयुक्त सब्जियों जैसे खाद्य पदार्थों के कारण पुरुषों में सतन वृद्धि यानि गाइनेकोमैस्टिया की समस्या बढ़ रही है। ऐसा एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्लास्टिक सर्जरी विभाग के शोध में पाया गया है। प्रोफेसर इमरान अहमद ने इसी बीमारी को लेकर करीब 54 मरीजों पर तीन साल शोध में पाया है। एएमयू के जेएनएमसी में जब ऐसे मामले बढ़ने लगे तो प्रो. इमरान अहमद ने इसे शोध का विषय बनाया है। शोध में 54 ऐसे में मरीजों को शामिल...