भागलपुर, जनवरी 25 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। बालों का सफेद होना अब बुजुर्ग होने की निशानी नहीं रही। बालों का सफेद होने की बीमारी अब कम उम्र के बच्चों से लेकर किशोरों व युवाओं तक को सताने लगी है। इसकी जद में न केवल दो साल के मासूम बच्चे, बल्कि 14 से 15 साल के किशोरों के सिर के बाल अब सफेद होने लगे हैं। हाल के सालों में इस तरह के मामलों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिला है। विशेषज्ञ चिकित्सक बालों के असमय सफेद होने के पीछे की वजह हार्मोन की गड़बड़ी और न्यूट्रीशन यानी पोषण में कमी बता रहे हैं। दो साल से 30 साल तक के युवा मरीजों पर हुआ अध्ययन जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (मायागंज अस्पताल) के त्वचा एवं रति रोग विभाग में बाल सफेद होने की समस्या को लेकर इलाज को पहुंचे मरीजों के बीच हुई क्रॉस स्टडी में ये चौंकाने वाला निष्कर...