सुपौल, अगस्त 25 -- जिले में दो गर्भाशय कैंसर, पांच ब्रेस्ट कैंसर और 20 महिलाएं ओरल कैंसर से हैं पीड़ित अनियमित माहवारी, असामान्य रक्तस्त्राव या दर्द को नजरअंदाज करना खतरनाक प्रखंडों में स्क्रीनिंग कैंप लगाकर डॉक्टरों द्वारा की जा रही कैंसर की जांच एक लाख 37 हजार 289 किशोरियों को एचपीवी वैक्सीन लगाने का है लक्ष्य जिले के 9 से 14 साल की 6046 बालिकाओं को लगाया गया है एचपीवी वैक्सीन हन्दिुस्तान संवाददाता हार्मोनल असंतुलन, मोटापा, अनियमित जीवनशैली सहित अन्य कारणों से जिले की महिलाएं कैंसर का शिकार हो रही हैं। जिले की 2 महिलाएं गर्भाशय कैंसर, 5 ब्रेस्ट कैंसर, 4 अन्य कैंसर और 20 महिलाएं ओरल कैंसर से पीड़ित हैं। सदर अस्पताल में जांच के इसका खुलासा हुआ है। हालांकि गर्भाशय कैंसर से बचाव के लिए छात्राओं को किशोरावस्था में ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा एचप...