गोरखपुर, जनवरी 20 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। हार्वर्ड बांध के किनारे स्थित बसंतपुर वार्ड के दलित बस्ती बस्ती, यादव टोला, हनुमानगढ़ी मंदिर मोहल्ला, नरकटिया, तकिया और घसियारी क्षेत्र के 500 घरों में 24 घंटे के बाद सोमवार 07 बजे जलापूर्ति सुलभ हुई। पिछले दो दिनों से यहां के रहवासी जलकल के पानी के टैंकरों पर आश्रित थे। राप्ती तट पर हाबर्ट बांध को फोरलेन बनाए जाने के कार्य के साथ-साथ क्षेत्र की जलापूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए पाइप लाइन शिफ्टिंग का काम चल रहा है। नगर निगम के जलकल विभाग द्वारा राजघाट स्थित अमरूद मंडी से डोमिनगढ़ तक 150 एमएम की डक्टाइल आयरन (डीआई) पाइप लाइन बिछाई जा रही है। कुल 5600 मीटर लंबाई में पाइप लाइन बिछाने के निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष अब तक लगभग 5400 मीटर कार्य पूर्ण कर लिया गया है। तकरीबन 600 घरों को जल...