गोरखपुर, जून 21 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। राप्ती नदी पर हार्बर्ट बांध की सुरक्षा के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाए गए रिटेनिंग वॉल के साथ नदी के पेट में नगर निगम शहर से निकलने वाला कचरा डाल रहा है। इसके अतिरिक्त हार्बर्ट बाध के साथ नदी क्षेत्र में अवैध रूप से आबाद हुई बहरामपुर कॉलोनी का रास्ता बनाने के नाम पर कचरा डाला जा रहा है। यह स्थिति तब है जब राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण और सुप्रीम कोर्ट ने नदी क्षेत्र में कचरा डालने पर प्रतिबंध लगा रखा है। शुक्रवार को हार्बर्ट बाध पर इलाहीबाग पम्पिंग स्टेशन पर काफी संख्या में ट्रेक्टर ट्राली और बड़े वाहन कचरा भर कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। यहां खड़े वाहन चालकों और कर्मचारियों ने बताया कि लोक निर्माण विभाग हार्बर्ट बाध चौड़ीकरण कर रहा। ऐसे में राप्ती नदी से बांध की सुरक्षा के लिए नदी के पे...