गौरीगंज, जून 18 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मानामदनपुर में बीते सोमवार की रात एक वाहन चालक और उसके मित्र पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया। प्रकरण में घायल शिवम तिवारी की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू की है। टिकरा बैजनाथ निवासी शिवम तिवारी के अनुसार वे बीते सोमवार की रात करीब साढ़े आठ बजे अपने मित्र प्रवीण सिंह निवासी घुसियरिया अलीगंज बाजार के साथ कार से मानामदनपुर स्थित एक परिचित के घर जा रहे थे। रास्ते में मानामदनपुर के निकट सड़क पर कुछ लोग शराब के नशे में खड़े थे। वाहन को वहां से निकालने के लिए हार्न बजाने से नाराज सड़क पर खड़े अर्जुन सरोज, शत्रोहन सरोज, राहुल सरोज, विकास सरोज, लवलेश सरोज सहित अन्य लोगों ने गालीगलौज करते हुए उन पर और उनके मित्र पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले...