नई दिल्ली, मार्च 19 -- IPL 2025 में मुंबई इंडियंस के पहले मैच में हार्दिक पांड्या ना तो खेल पाएंगे और ना ही कप्तानी कर पाएंगे, क्योंकि उन पर एक मैच का बैन लगा हुआ है। ऐसे में सवाल था कि हार्दिक पांड्या के बैन झेलने के चलते पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी कौन करेगा? इसका जवाब खुद हार्दिक पांड्या ने दिया है और उस खिलाड़ी का नाम बताया है, जो आईपीएल 2025 के पहले मैच में टीम की कप्तानी करेगा और वह पूरे सीजन टीम का वाइस कैप्टन होगा। ये कोई और नहीं, बल्कि भारत की टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जो सीएसके के खिलाफ टीम का नेतृत्व करेंगे। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2025 से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की पुष्टि की है कि पहले मैच में उनके बैन के कारण सूर्यकुमार यादव कप्तान होंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्दिक पांड्या पिछ...