नई दिल्ली, फरवरी 17 -- बीसीसीआई ने रविवार आईपीएल के 18वें सीजन का शेड्यूल जारी किया। बीसीसीआई के अनुसार आईपीएल के इस सत्र में 13 स्थानों पर कुल 74 मैच खेले जायेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज ईडन गार्डंस में 22 मार्च को गतविजेता कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच मुकाबले से होगा। पांच बार की चैंपिंयन मुंबई इंडियंस का पहला मुकाबला 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स से होगा। हालांकि मुंबई इंडियंस की टीम अपने पहले मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या के बिना उतरेगी। मुंबई इंडियंस की टीम आगामी सीजन में अपने अभियान की शुरुआत चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ करेगी। पिछले सीजन में एमआई का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, टीम 14 में से 10 मैच हारकर 10वें स्थान पर रही थी। बता दें कि हार्दिक पांड्या पर लखनऊ स...