नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने शुक्रवार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए 5वें टी20 मैच में एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है। हार्दिक ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2,000 रन पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ उन्होंने विराट कोहली, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल के खास क्लब में जगह बना ली है। हार्दिक पांड्या टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2,000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। हार्दिक के लिए आज का मैच कई मायनों में खास रहा। एक तरफ उन्होंने 2,000 रनों का आंकड़ा पार किया, वहीं दूसरी तरफ भारत के लिए दूसरी सबसे तेज फिफ्टी लगाई और अपनी टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3-1 से सीरीज जिताने में अहम भूमिका निभाई। हार्दिक पांड्या अब टी20 इंटरनेशनल इतिहास के उन चुनिंदा ऑलराउंडर्स में शामिल हो गए हैं ...