नई दिल्ली, जनवरी 29 -- इंग्लैंड ने मंगलवार को खेले गए तीसेर मैच में भारत को 26 रनों से हराकर सीरीज में वापसी की। पांच मैचों की टी20 सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम को हार का सामना करना पड़ा था। राजकोट में हुए तीसरे मैच में भारत की ओर से स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा रन बनाए लेकिन पार्थिव पटेल उनकी पारी से खुश नहीं दिखे। पार्थिव पटेल ने हार्दिक पांड्या की धीमी पारी के लिए आलोचना की है। पार्थिव पटेल ने कहा कि हार्दिक पांड्या ने खुद को सेटल करने के लिए काफी समय लिया। उन्होंने ये भी कहा कि डॉट गेंदों से उनके साथी बल्लेबाज पर काफी दबाव बढ़ता गया। पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि इस ऑलराउंडर को लगातार स्ट्राइक रोटेट करने की जरूरत है। पार्थिव पटेल ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ''मैंने सोचा कि जब आप अपना समय लेते हैं तो आप ...