नई दिल्ली, मई 2 -- हार्दिक पांड्या एक असली योद्धा है.ये बात उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हुए IPL 2025 के 50वें मैच के दौरान साबित करके दिखाई। टॉस के दौरान हर किसी ने देखा था कि उनकी दाईं आंख के ऊपर चोट लगी हुई थी, मगर इसके बावजूद उन्होंने टीम की जीत में अहम योगदान दिया। बताया जा रहा है कि मैच से पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान हार्दिक को यह चोट लगी थी, और मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें 7 टांके लगे थे। ऐसी चोट के बावजूद उनका मैच खेलना टीम के प्रति उनकी कमिटमेंट को दर्शाता है। हार्दिक पांड्या ने इस मैच में 23 गेंदों पर 48* रनों की धुआंधार पारी खेली और फिर गेंदबाजी में 1 विकेट भी चटकाया। यह भी पढ़ें- SKY ने कोहली-सुदर्शन को पछाड़ जमाया ऑरेंज कैप पर कब्जा, पर्पल कैप किसके पास? पांड्या की इस कमिटमेंट को देख फैंस को विराट कोहली की याद आ गई...