नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच में डबल धमाल मचाया। इसी के साथ उन्होंने भारत के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह का एक बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। शुक्रवार 19 दिसंबर को हार्दिक पांड्या न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी थोड़ा बहुत चमके और एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम करने में सफल हो गए। दाएं हाथ के बल्लेबाज हार्दिक पांड्या ने चौथी बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक मैच में 50 से ज्यादा रन और एक या इससे ज्यादा विकेट लिया। इस तरह वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए, क्योंकि अब तक युवराज सिंह लिस्ट में सबसे ऊपर थे। बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने 3 बार टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में 50 या इससे ज्यादा रन और एक या इससे...