नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- हार्दिक पांड्या और एक्टर-मॉडल महिका शर्मा पिछले कुछ समय से रिलेशनशिप की अफवाहों को लेकर काफी चर्चा में हैं। दोनों की सोशल मीडिया पर फोटोज भी वायरल होती रहती हैं। अब लेकिन दोनों जिस वजह से चर्चा में हैं वो ये कि सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं कि क्या दोनों ने सगाई कर ली है।वायरल हो रही हैं फोटोज दरअसल, हार्दिक और महिला की कुछ फोटोज वायरल हो रही हैं जिसमें महिका के हाथ में रिंग नजर आ रही है। इसी फोटो को देखकर फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों ने कहीं सगाई तो नहीं कर ली। हाल ही में हार्दिक ने कई फोटोज शेयर की जिसमें उन्होंने लिखा, 'मेरे 3 बड़े(इसके साथ उन्होंने ब्लू हार्ट इमोजी, एक ओम इमोजी और एक क्रिकेट बैट इमोजी पोस्ट किया है)' इसके अलावा क्रिकेटर ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वह महिका के साथ पूजा करते दिखे थे।...