नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- हार्दिक पांड्या ने प्रोफेशनल क्रिकेट में तूफानी अंदाज में कमबैक किया है। हार्दिक पांड्या काफी समय से क्रिकेट की दुनिया से दूर थे, लेकिन अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की है। हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की टीम के लिए खेलते हुए नजर आए। इस मैच में उनके बल्ले से आतिशी पारी देखने को मिली। हालांकि, गेंदबाजी उनकी ढीली रही। हार्दिक पांड्या ने काफी रन लुटाए। 2 दिसंबर को हार्दिक पांड्या ने बड़ौदा के लिए खेलते हुए पंजाब के खिलाफ 42 गेंदों में 77 रनों की पारी खेली। हार्दिक पांड्या ने अपनी इस पारी में कुल 11 बार गेंद को बाउंड्री के पार भेजा, जिसमें 7 चौके और 4 छक्के शामिल थे। हालांकि, गेंदबाजी उनकी फीकी रही। 4 ओवर में कुल 52 रन उन्होंने लु...