नई दिल्ली, जुलाई 19 -- क्रिकेटर हार्दिक पांड्या अपने गेम के साथ अफेयर और लिंकअप की वजह से भी खबरों में बने रहते हैं। पिछले कुछ समय से उनका नाम ब्रिटिश सिंगर जैस्मिन वालिया के साथ जुड़ रहा था। आईपीएल के दौरान जैस्मिन कई मौकों पर हार्दिक को सपोर्ट करते हुए नजर आई। उन्हें मुंबई इंडियंस की बस में भी देखा गया था। दोनों की लव स्टोरी शुरू ही हुई थी कि अब ब्रेकअप की खबर सामने आ रही है। दोनों ने एक दूसरे को सोशल मीडिया पलटफॉर्म इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है।इंस्टाग्राम से किया अनफॉलो एक रेडिट ने दोनों के एक दूसरे को अनफॉलो करने की जानकारी सबसे पहले देते हुए लिखा, "हार्दिक पांड्या और जैस्मिन वालिया ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है? क्या चल रहा है?" इसके बाद से ब्रेकअप की खबरें तेज हो गई हैं। हालांकि हार्दिक और जैस्मिन ने पहले कभी अपने रिश्ते की आ...