नई दिल्ली, दिसम्बर 30 -- टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा को लगता है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या अभी भी टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। 2018 में आखिरी टेस्ट टीम इंडिया के लिए खेलने वाले हार्दिक पांड्या ने बीते सात साल में एक भी रेड बॉल मैच नहीं खेला है। वे सिर्फ व्हाइट बॉल क्रिकेट पर फोकस कर रहे हैं, लेकिन रोबिन उथप्पा ने कहा है कि इसकी संभावना है कि वे वापसी कर सकते हैं और एक खास जगह को वह भर सकते हैं, जिससे टीम इंडिया को बहुत फायदा होगा। उथप्पा के मुताबिक, पांड्या के टेस्ट टीम में नंबर 7 पर वापस आने से भारत का बैलेंस काफी मजबूत होगा। हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार 2018 में टेस्ट मैच खेला था और तब से लगातार पीठ की दिक्कतों की वजह से रेड-बॉल क्रिकेट से दूर हैं। उनकी गैरमौजूदगी में भारत ने दूसरे पेस बॉलिंग ऑल राउंड ऑप्शन देखे ह...