नई दिल्ली, मार्च 2 -- भारत और न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का अंतिम लीग मुकाबला दुबई में खेला जा रहा है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 249 रन बनाए हैं। भारत की ओर से श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल ने बेहतरीन पारियां खेली। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप ए के मैच में रविवार को भारत को नौ विकेट पर 249 रन पर रोक दिया। मैट हेनरी ने आठ ओवर में 42 रन देकर पांच विकेट लिए। भारतीय पारी के दौरान हार्दिक पांड्या के एक शॉट को पकड़ने के बाद केन विलियमसन काफी दर्द में दिखे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भारतीय पारी के 45वें ओवर की पांचवीं गेंद पर करारा शॉट खेला, जोकि बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े केन विलियमसन के पास गई। हालांकि शॉट इतनी तेजी से आया कि विलियमसन गेंद को पक...