नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की वापसी प्रोफेशनल क्रिकेट में होने ही वाली है। एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले सुपर 4 के मैच में चोटिल हुए हार्दिक पांड्या उसी के बाद से टीम से बाहर हैं। वे ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर भी नहीं गए थे। हालांकि, साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने खेली जाने वाली वनडे और टी20 सीरीज के लिए वे उपलब्ध रह सकते हैं। इससे पहले वे डोमेस्टिक क्रिकेट में नजर आने वाले हैं, क्योंकि फिटनेस साबित करने के लिए हार्दिक पांड्या को कुछ प्रतिस्पर्धी मैच खेलने होंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो इसी महीने के आखिर में हार्दिक पांड्या बड़ौदा के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। हार्दिक पांड्या मैच फिटनेस हासिल करने के बेहद करीब हैं। वह इस समय बेंगलुरु स्थिति बीसीसीआई के...