नई दिल्ली, मई 16 -- मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में धीमी शुरुआत की थी और टीम ने शुरुआती पांच मैचों में से सिर्फ एक जीत हासिल की थी। हालांकि इसके बाद पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने दमदार वापसी की और लगातार 6 मैच जीतकर प्लेऑफ की रेस की प्रबल दावेदार बन गई। आईपीएल के स्थगित होने से ठीक पहले गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को रोमांचक मैच में तीन विकेट से हराया। इस बीच भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तारीफ की है। मुंबई इंडियंस की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है। टीम के 12 मैचों में 14 अंक हैं। लीग स्टेज में उन्हें दो मैच खेलना बाकी है। सुनील गावस्कर का मानना है कि हार्दिक पांड्या को मुंबई के दर्शकों का सपोर्ट मिल रहा है, जिसके कारण इस ऑलराउंडर ने असाधारण नेतृत्व प्रदर्शन किया है। सुनील गावस्कर ...