नई दिल्ली, फरवरी 20 -- बांग्लादेश के स्टार बल्लेबाज तौहीद हृदोय ने गुरुवार को शानदार शतक लगाया है। भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच के दौरान बांग्लादेश के तौहीद ने 114 गेंद में शतक पूरा किया। वनडे करियर में उनका ये पहला शतक है। सिर्फ 51 गेंद के अंदर पांच विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की टीम मुश्किल में थी लेकिन तौहीद ने जैकर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 150 से ज्यादा रन की साझेदारी करके टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। तौहीद आखिरी ओवर में बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में आउट हुए। तौहीद ने 118 गेंद में 6 चौकों और दो छक्कों की मदद से 100 रन बनाए। हर्षित राणा ने उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया। तौहीद हृदोय को 23 के निजी स्कोर पर बड़ा जीवनदान मिला था। हार्दिक पांड्या ने बांग्लादेश की पारी के 20वें ओवर में मिड ऑफ पर उनका आसान कैच ...