नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- हार्दिक पांड्या के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को 5 मैच की टी20 सीरीज का पांचवें और आखिरी मुकाबले में 30 रनों से धूल चटाकर सीरीज पर 3-1 से कब्जा जमाया। हार्दिक पांड्या ने जिस अंदाज में सीरीज का आगाज किया था, उसी अंदाज में अंत भी किया। पांड्या ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आखिरी टी20 में 16 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक जड़ते हुए कुल 25 गेंदों पर 63 रनों की शानदार पारी खेली। पांड्या का स्ट्राइक रेट इस दौरान 250 से अधिक था। अपनी पारी में उन्होंने कुल 5 चौके और इतने ही गगनचुंबी छक्के लगाए। हालांकि इनमें से एक छक्का ऐसा था जो सीधा कैमरामैन के जाकर लगा। कैमरामैन ने खुद कहा कि अगर बॉल थोड़ी ऊपर या नीचे लगती तो दिक्कत हो सकती थी। यह भी पढ़ें- 2025 में सबसे ज्यादा T20I विकेट लेने वाले गेंद...