नई दिल्ली, फरवरी 23 -- हार्दिक पांड्या ने रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। हार्दिक पांड्या इंटरनेशनल क्रिकेट में 4000 रन और 200 विकेट हासिल करने वाले भारत के छठे क्रिकेटर बन गए हैं। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में हार्दिक पांड्या ने ये कारनामा किया। हार्दिक के अलावा सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, रवि शास्त्री, रवींद्र जडेजा और रवि अश्विन भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं। भारत के लिए सचिन तेंदुलकर ने 34357 रन और 201 विकेट लिए हैं। कपिल देव ने 9031 रन और 687 विकेट चटकाए हैं। रवि शास्त्री के नाम 6938 रन और 280 विकेट हैं। रविंद्र जडेजा ने 6664 रन और 604 विकेट लिए हैं। अश्विन के नाम 4394 और 765 विकेट हैं। हार्दिक पांड्या के नाम अब 4149 रन और 200 विकेट हो गए हैं। यह भी पढ़ें- कप्...