नई दिल्ली, फरवरी 21 -- मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 के लिए अपनी नई जर्सी लॉन्च कर दी है। इसी के साथ कप्तान हार्दिक पांड्या ने टीम के फैंस और पल्टन को एक भावुक मैसेज भी दिया है। पांड्या ने कोर खिलाड़ियों रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के साथ मिलकर फ्रैंचाइज़ी की गौरवशाली विरासत को बनाए रखने की कसम खाई। हार्दिक पांड्या ने कहा, "प्रिय पल्टन, 2025 हमारे लिए विरासत को वहां ले जाने का अवसर है जहां होनी चाहिए। नीले और सुनहरे रंग के साथ, हम मुंबई की तरह खेलने के लिए मैदान में उतरेंगे। यह सिर्फ हमारी जर्सी नहीं है। यह आपसे एक वादा है। चला भेटू, वानखेड़े ला (चलो वानखेड़े में मिलते हैं)!" यह भी पढ़ें- मुझे ड्रेसिंग रूम से मैसेज मिला कि...शुभमन गिल ने खोला अपने धीमे शतक का राज नई जर्सी में मुंबई इंडियंस की पहचान वाले नीले ...