नई दिल्ली, मई 2 -- हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव ने IPL 2025 के 50वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कमाल ही कर दिया। दोनों बल्लेबाजों ने RR के खिलाफ 23-23 गेंदों का सामना किया और नाबाद 48-48 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 208.70-208.70 का रहा। हैरानी की बात यह है कि दोनों का बाउंड्री काउंट यानी चौके-छक्कों का भी जोड़ बराबर था। जी हां, सूर्यकुमार यादव ने जहां नंबर-3 पर बैटिंग करते हुए 4 चौके और 3 छक्के लगाए, वहीं नंबर-4 पर बैटिंग करने आए हार्दिक पांड्या ने 6 चौके और 1 गगनचुंबी छक्का लगाया। इस तरह दोनों का बाउंड्री काउंट 7 का था। यह भी पढ़ें- CSK-RR के बाद अब इस टीम पर लटकी IPL 2025 से बाहर होने की तलवार; जानें समीकरण RR vs MI मैच के दौरान सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन बनाने के लिए इन दोनों ही बल्लेबाजों को संयुक्त रूप से स...