नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया सुपर-4 का अपना आखिरी मैच तो जीतने में कामयाब रही, मगर भारत की मुश्किलें तब बड़ी जब चोट के कारण हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा ने मैदान छोड़ दिया। हार्दिक पांड्या ने पहले ओवर में कुसल मेडिंस को आउट किया, इसके बाद वह मैदान के बाहर चले गए और कभी नहीं लौटे। वहीं अभिषेक शर्मा ने 10वें ओवर में मैदान के बाहर जाने का फैसला किया। दोनों खिलाड़ी हैमस्ट्रिंग इंजरी से जूझ रहे थे। मैच के बाद टीम इंडिया के बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा की इंजरी पर अपडेट दिया है। यह भी पढ़ें- IND vs SL सुपर ओवर का कैसा रहा रोमांच? एशिया कप के इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा मोर्ने मोर्कल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "दोनों को मैच के दौरान ऐंठन की समस्या हुई। हार्दिक की आज रात और कल सुबह जांच...