नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना रखी है। दूसरा मुकाबला गुरुवार को मुल्लांपुर के मैदान पर खेला जाएगा। तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या से भारत को एक बार फिर दमदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी। उन्होंने कटक में पहले मैच में तूफानी अर्धशतक जड़ने के अलावा एक शिकार किया था। वह प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। 32 वर्षीय हार्दिक अब धांसू इतिहास रचने की दहलीज पर हैं। उन्हें सिर्फ एक विकेट की दरकार है। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 121 मुकाबलों में 99 शिकार किए हैं और 1919 रन बनाए हैं।कोई भारतीय नहीं कर सका ये कमाल हार्दिक दूसरे टी20 में एक विकेट लेते ही कमाल करेंगे। वह एक हजार प्लस रन बनाने और 100 विकेट लेने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बनेंगे। T20I में यह कारनामा अब तक स...