नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज हार्दिक पांड्या आज यानी बुधवार, 24 सितंबर को जब एशिया कप 2025 में बांग्लादेश के खिलाफ सुपर-4 का मैच खेलने उतरेंगे तो उनकी नजरे इतिहास रचने पर होगी। हार्दिक पांड्या के नाम अभी तक T20I में 97 विकेट दर्ज हैं, अगर वह बांग्लादेश के खिलाफ तीन विकेट लेते हैं तो वह विकेटों का शतक पूरा कर लेंगे। वह 100 T20I विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बनेंगे, इसी टूर्नामेंट में अर्शदीप ने भी ऐसा किया था। हालांकि पांड्या का रिकॉर्ड उनसे काफी अलग है। पांड्या के नाम T20I में 1820 रन भी दर्ज हैं। ऐसे में वह 1500 से अधिक रन और 100 विकेट लेने वाले T20I में पहले पेस बॉलिंग ऑलराउंडर बनेंगे। यह भी पढ़ें- वैभव सूर्यवंशी के नाम एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड, AUS के खिलाफ मचाई तबाही; शतक से चूके जी हां, हार्दिक पांड्या से पहले ...