नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- भारतीय स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या करीब दो महीने के बाद भारतीय टीम के लिए खेलने उतरेंगे। एशिया कप के दौरान चोट लगने के कारण दो महीने से अधिक समय तक बाहर रहने वाले हार्दिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी20 सीरीज से भारतीय टीम में वापसी करेंगे। हार्दिक पांड्या दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज में अगर एक विकेट हासिल कर लेते हैं, तो वह पाकिस्तान के दिग्गज शाहिद अफरीदी का टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड तोड़ देंगे। हार्दिक पांड्या ने टी20 इंटरनेशनल में 98 विकेट चटकाए हैं। वह 100 टी20 इंटरनेशनल विकेट पूरे करने से सिर्फ 2 विकेट दूर हैं। यह उपलब्धि हासिल करते ही वह T20I में ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। वहीं हार्दिक पांड्या टी20 इंटरनेशनल में 100 विकेट लेने वाले 31वें गेंदबाज...