बागेश्वर, फरवरी 4 -- बागेश्वर। स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत अनुसूचित जाति बालक-बालिका जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसमें 14 से 16 वर्ग के 40 खिलाड़ियों ने भागीदारी की। खेल अधिकारी किरन नेगी ने बताया कि इंडोर स्टेडियम में हुए सिंगल बालक वर्ग में हार्दिक तिरुवा प्रथम, कृष्ण कुमार द्वितीय, दीपक कुमार तृतीय रहे। जबकि डबल में दीपक कुमार, कृष्ण कुमार व कस्तुबानंद क्रमश: रहे। बालिका में मोनिका, अनुकृति चंद्र, रिधिमा जबकि डबल में अनुकृति, रिधिमा ने क्रमश: स्थान प्राप्त किया। यहां पर राजेंद्र दफौटी, भगवती प्रसाद गौड आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...