गोरखपुर, नवम्बर 29 -- गोरखपुर। रत्न मेमोरियल पब्लिक स्कूल की द्विदिवसीय वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दूसरे दिन विद्यालय के खेलकूद मैदान पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें बेहतरीन खेल कौशल का परिचय देते हुए प्रतिभागियों ने मेडल प्राप्त किया। प्रतियोगिता में कक्षा 12 गणित वर्ग के हार्दिक चौधरी और कक्षा 9-ए की अंशिका सिंह ने सर्वश्रेष्ठ विजेता का पदक प्राप्त किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विद्यालय के प्रबंधक विवेक कुमार श्रीवास्तव ने विजयी प्रतिभागियों को अपने हाथों पदक देते हुए कहा कि खेलकूद केवल शारीरिक क्षमता का उत्सव नहीं है बल्कि अनुशासन, टीम वर्क, धैर्य और आत्मविश्वास का प्रतीक है। इस अवसर पर विद्यालय के खेलकूद प्रशिक्षक गजेन्द्र सिंह, अपर्णा श्रीवास्तव सहित विभिन्न शिक्षक/शिक्षिकायें उपस्थित रहीं। कमेंट्रेटर के रूप ...