देवघर, जनवरी 30 -- देवघर,प्रतिनिधि। शिवगंगा तट पर हार्दपीठ वैद्यनाथ फाउंडेशन द्वारा मौनी अमावस्या के अवसर पर बुधवार को जरूरतमंदों के बीच कंबल,भोजन एवं वस्त्र का वितरण किया गया। मौके पर कार्यक्रम पदाधिकारी रुपेश कुमार मिश्र ने कहा कि यह संस्था समाज की सेवा के लिए कृत संकल्पित है। संस्था का उद्देश्य है प्रत्येक व्यक्ति तक सहयोग प्रदान करना, कोई भूखा नहीं रहे, कोई निर्वस्त्र नहीं रहे, किसी को ठंडा नहीं लगे। बाबा वैद्यनाथ के आशीर्वाद से सभी प्राणियों का पोषण होता रहे। इसलिए इस कार्य के लिए संस्था के सभी सदस्य तन मन धन से समर्पित रहते हैं। इस दौरान संस्था के अध्यक्ष डॉ. नरेंद्र नाथ ठाकुर ने कहा कि यह पुनीत कार्य हर वर्ष होता रहता है। प्रत्येक जनमानस को इसमें सहयोग करना चाहिए। संस्था के उपाध्यक्ष डॉ. परशुराम तिवारी ने कहा कि हम सभी का पुनीत कर्...