फरीदाबाद, मार्च 6 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। हार्डवेयर सोहना रोड पर यातायात को सुगम बनाने और जाम की समस्या से निजात दिलाने चौड़ीकरण का कार्य शुरू कर दिया है। एफएमडीए की योजना के तहत विभिन्न चौक-चौराहों को भी चौड़ा किया जाएगा। साथ ही जहां-जहां सड़क क्षतिग्रस्त अवस्था में उसे ठीक किया जाएगा, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा। वाहन को रफ्तार मिलेगी। हार्डवेयर चौक से सोहना मोड़ तक करीब तीन किलोमीटर लंबी सड़क है। यह सड़क रिहायशी क्षेत्र सेक्टर-22, 23 और औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर-24, 25 को जोड़ती है। इससे रोजाना करीब 10 हजार वाहन आवाजाही हैं। सड़क की हालत कई जगह खस्ताहाल होने और अतिक्रमण के कारण रोजाना नौकरीपेशा लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। ऐसे में पांच मिनट की दूरी तय करने में लोगाें को आधे घंटे का समय लग जाता है, जिसे देखते...