अलीगढ़, जुलाई 24 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। हार्डवेयर का सामान बेचने के नाम पर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह का बुधवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए दो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। ये लोग सामान बेचने के नाम पर रुपये एडवांस लेकर संपर्क तोड़ देते थे। नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर चिह्नित दो संदिग्ध नंबरों के आधार पर पुलिस ने इन्हें दबोचा है। यह कार्रवाई साइबर सेल व क्वार्सी पुलिस ने की है। पुलिस लाइन स्थित मीटिंग हॉल में प्रेस वार्ता के दौरान एसपी क्राइम ममता कुरील ने बताया कि गृह मंत्रालय द्वारा संचालित समन्वय पोर्टल के अंतर्गत सब-पोर्टल प्रतिबिम्ब पर दो संदिग्ध नंबर चिह्नित किए गए थे। एक पर छह व दूसरे पर पांच अंतराज्यीय शिकायत दर्ज प्रदर्शित हो रही थीं। गहनता से जांच में अभिषेक गुप्ता पुत्र किशोर कुमार गुप्ता निवासी गोकुल वाटिया नियर हनुम...