मुजफ्फर नगर, नवम्बर 21 -- क्षेत्र के गांव तिस्सा बस स्टेण्ड पर स्थित हार्डवेयर व बेंड बाजे की दुकान में घुसकर अज्ञात चोरो ने चोरी की बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव तिस्सा निवासी ऋषि धीमान ने बताया कि वह गांव मे बस स्टैंड पर धीमान हार्डवेयर एन्ड सेनेटरी की दुकान करता है। बीते सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने उसकी दुकान में लोहे की चैनल के मज़बूत तालों को तोड़कर वहां रखे दो जेनरेटर सेट से कीमती तांबे के तार को चोरी कर लिया तथा वेल्डिंग मशीन के कीमती सामान सहित वेल्डिंग लीड को चोरी कर लिया। शातिर चोरो ने चोरी के पूर्व वहां लगे सीसीटीवी कैमरो को कपड़े आदि से ढक दिया। पीड़ित ऋषि धीमान ने बताया कि पुलिस ने घटना की जानकारी कर कार्रवाई का आश्वासन दिया था। किन्तु अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है। वहीं बस स्टेण्ड पर महाराजा बेंड के न...