अलीगढ़, अप्रैल 20 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। सासनीगेट क्षेत्र में व्यापारी से मारपीट के मामले में पुलिस ने तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया। पला रोड स्थित कृष्ण विहार निवासी वेदप्रकाश सारस्वत के अनुसार शुक्रवार रात को वह मथुरा रोड स्थित फैक्ट्री से स्कूटी से लौट रहे थे। चिरंजीलाल इंटर कॉलेज के पास आंबेडकर मूर्ति के सामने भीड़ लगी थी। इसी बीच बिना नंबर के ई-रिक्शा ने पीछे ने स्कूटी में टक्कर मार दी। विरोध किया तो उसमें से चार लड़के उतरे और गालीगलौज करते हुए वेदप्रकाश के साथ मारपीट कर दी। नुकीली चीज से सिर में प्रहार किया। शोर सुनकर उनके बेटे प्रतीक सारस्वत व अन्य लोग आ गए, जिन्होंने तीन लोगों को पकड़ लिया। इनके नाम बैंक कॉलोनी एडीए निवासी अजय कुमार, भुजुपुरा र...