मोतिहारी, सितम्बर 19 -- हरसिद्धि,निसं। गायघाट के हार्डवेयर व्यवसाई कामाता मिश्र को गोली मारने वाला शार्प शूटर सत्यम कुमार को पुलिस से गिरफ्तार कर लिया है। सत्यम घोघराहा बैरिया के प्रमोद सिंह का पुत्र है। पुलिस के समक्ष आपराधी सत्यम ने खुलासा किया है कि व्यवसाई कामाता की हत्या करने के लिए पिपरा थाना के कुड़िया गांव के दिवाकर पाण्डेय के पुत्र आदित्य पाण्डेय ने अपराधी अंकित कुमार सिंह को एक लाख रुपया सुपारी दिया था। उसने बताया है कि 30 मार्च को आदित्य के द्वारा उपलब्ध कराये गए अपाची बाइक से उसके साथ फेनहरा के अंकित कुमार सिंह व चिलवनिया के साकेत यादव गायघाट चौक पहुंचे थे। लाइनर काम कोटवा के सवाईया के नंदकिशोर यादव का पुत्र विकास कुमार यादव कर रहा था। दुकान में अंकित व सत्यम घुसकर कामाता पर गोली चलायी थी। दो गोली मारी गयी। गोली लगने के बाद जब ...