मोतिहारी, मई 19 -- हरसद्धिि। निस गायघाट चौक पर करीब डेढ़ माह पूर्व हार्डवेयर व्यवसाई कामता मश्रि पर हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने सोमवार को मुरारपुर मिडिल स्कुल के समीप छापेमारी कर एक अपराधी को पकड़ा है। पकड़ा गया अपराधी चिरैया थाना के सपगाढ़ा गांव के रामशंकर प्रसाद का पुत्र अमित श्रीवास्तव है। पुलिस ने अमित के पास से पस्टिल की दो गोली व एक मोबाइल बरामद किया है। बरामद मोबाइल में घटना से जुड़ी साक्ष्य होने की बात कही जा रही है। अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने हरसद्धिि थाना पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि व्यवसाई कामता पर हुई गोलीबारी मामले में अमित साजिशकर्ता है। मुख्य शूटर व एक अन्य शूटर से इसका काफ़ी जुड़ाव है। घटना की पूरी प्लानिंग पकड़े गए अमित के जानकारी में हुई है। डीएसपी ने कहा कि तीनो शूटरों की पहचान कर ली गई है। जिसकी छापेमारी में पुलिस ...