खगडि़या, जुलाई 27 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि जिले के मानसी थाना क्षेत्र के पावर हाउस रोड में स्थित एक हार्डवेयर दुकान में चोरों ने हज़ारों रुपये मूल्य के सामानों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। घटना शुक्रवार की देर रात की बतायी जा रही है। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस संबंध में दुकानदार चकहुसैनी निवासी माधव कुमार ने शनिवार को थाना में आवेदन दिया है। दिए गए आवेदन में उन्होंने चार चापाकल, 15 बंडल तार व 10 शौचालय की सीट की बात कही है। वही उन्होंने कहा कि पहले भी उसकी मोटर की चोरी हो चुकी है। इधर थानाध्यक्ष परेन्द्र कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में घटना की छानबीन की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...