लखनऊ, अगस्त 2 -- जानकीपुरम विस्तार में हार्डवेयर की बंद दुकान में गुरुवार रात आग लग गई। लपटें और धुआं देख हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की मदद से दुकान मालिक ने एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया। पीड़ित ने पड़ोसी पर दुकान में आग लगाने का आरोप लगा जांच की मांग की है। जानकीपुरम विस्तार में शुक्ला चौराहे के पास सुभाष चंद्र वर्मा की अनिकेत हार्डवेयर नाम से दुकान है। दुकान के पीछे ही उनका घर है। सुभाष के मुताबिक गुरुवार रात नौ बजे वह दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात करीब 1:30 बजे दुकान से लपटें निकलती देख आसपास के लोग शोर मचाने लगे। शोर सुनकर सुभाष की नींद खुली, वह भागकर बाहर आए। दुकान जलती देख सबमर्सिबल चलाकर आग बुझाने में जुट गए। करीब एक घण्टे में आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। सुभाष के मुताबिक उनकी दुकान के पास तारपीन का खाली डिब्बा प...