मोतिहारी, जुलाई 12 -- तेतरिया,निसं। राजेपुर कदम चौक स्थित राजीव प्लाई एंड हार्डवेयर दुकान में गुरुवार की देर रात बिजली की शार्ट सर्किट से आग लग गयी। जिससे दुकान में रखे करीब 25 लाख रुपए का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही शुक्रवार को अहले सुबह मधुबन थाना से अग्नि शामक गाड़ी लेकर अग्नि शामक कर्मी अजीत कुमार मधुकर, अभिनव, गाड़ी चालक सुमित कुमार मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया। दुकानदार रानीपटी गांव निवासी राजीव कुमार ने बताया कि गुरुवार की शाम में वह दुकान बंद कर घर चले गए। शुक्रवार को अहले सुबह करीब चार बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी दुकान में आग लग गयी है। देखा कि दुकान में आग लगी हुई थी।आग की लपटें इतनी तेज थी कि दुकान में रखे सभी सामान जलकर राख हो गये। दुकान में कुछ भी नहीं बचा। आग से करीब 25 से 30 लाख रुपए का सामान...