गोपालगंज, दिसम्बर 18 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता स्थानीय थाने के दिघवा दुबौली डाक बंगला रोड में बुधवार की देर रात आग लगने से हार्डवेयर दुकान में रखें लाखों के सामान जलकर राख हो गए। आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना के संबंध में बताया गया कि बनौरा गांव के मंटू कुमार बुधवार की रात में दुकान बंद कर घर चले गए। रात में उन्हें सूचना मिली की दुकान में आग लग गई है। सूचना मिलते ही वे और उनके परिजन दुकान पर पहुंचे। वहीं, स्थानीय दुकानदारों ने अगलगी की सूचना अग्निशमन दल को दी। सूचना मिलते ही रात में ही अग्निशमन दल वहां पहुंचा। स्थानीय दुकानदारों एवं अग्निशमन दल के घंटों प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन, तबतक अधिकांश सामान जलकर राख हो चुके थे। पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि अगलगी में करीब 20 लाख रुपए मूल्य के सामान सहित ...